अमरावती

नागपुर अधिवेशन पर कांग्रेस का सोमवार को हल्लाबोल

जिले से हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

* कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 9– किसानों को नुकसान भरपाई, बेरोजगारी का प्रश्न, महंगाई आदि मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने के लिए सोमवार 11 दिसंबर को नागपुर के शीतकालीन अधिवेशन में कांग्रेस का भव्य मोर्चा निकाला जा रहा है. इस मोर्चे में जिले से हजारों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे. मोर्चे के नियोजन के लिए शुक्रवार 8 दिसंबर को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख व पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप की उपस्थिति में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी.

किसान नैसर्गिक आपदा से परेशान रहते सरकार की तरफ से किसी भी तरह की राहत नहीं दी जा रही है. किसान नुकसान भरपाई से वंचित है. बढती महंगाई से आम नागरिक परेशान हो गए है. बेरोजगारों के हाथ में काम नहीं है. इन सब मुद्दों पर शासन का ध्यान केंद्रित करने के लिए इस मोर्चे का आयोजन किए जाने की जानकारी बबलू देशमुख ने बैठक में दी. मोर्चे के नियोजन के लिए तहसील निहाय समन्वयकों की नियुक्ति की गई है. जिला समन्वयक के रुप में किशोर गजभिये, मो. बदरु जामा (दर्यापुर), किरण कुमरे (तिवसा), संजय बोडखे (अचलपुर), महेश गणगणे (मोर्शी) आदि की नियुक्ति की गई है. बैठक में बबलू देशमुख, प्रा. वीरेंद्र जगताप, हरीभाउ मोहोड, प्रदीप देशमुख, प्रवीण मनोहर, मुकद्दर खां पठान, गिरीश कराले, बालासाहब हिंगणीकर, दयाराम काले, दिलीप कालबांडे, समाधान दहातोंडे, सतीश पारधी, मयूर देशमुख, गणेश आरेकर, अमोल चिमोटे, अनमोल बोरेकर, किशोर देशमुख प्रफुल राउत, विक्की राठोड, राजाभाउ टवलारकर, सुधाकर भारसाकले आदि समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button