अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस का मोदी सरकार के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन

केंद्रीय जांच एजेंसियों का गैर इस्तेमाल करने का आरोप

अमरावती/दि.26 – केंद्र की मोदी सरकार राजनीतिक द्बेश भावना से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बना रही है. भाजपा सरकार ने जो गलत निर्णय लिये. उस पर से सर्वसामान्य नागरिकों का ध्यान भटकानें के लिए बेवजह कांग्रेसी नेताओं को तकलिफ दी जा रही है, ऐसा आरोप कर कांग्रेस ने आज जयस्तंभ चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने शांततापूर्ण सत्याग्रह आंदोलन किया.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमीटी की सुचना व प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के निर्देशानुसार केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का निषेध करने के लिए आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्बारा इस शांततापूर्ण सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया गया. सैकडों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित आकर केंद्र सरकार का निषेध किया. सोनिया गांधी हुकूमशाह सरकार के विरोध में शुरु सत्ता संघर्ष की प्रतिक है. शहर के सभी नागरिक इस संघर्ष की लढाई में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ खडे रहे, यह अपील पूर्व मंत्री डॉ. सुनिल देशमुख ने की. आंदोलन में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दिलीप एडतकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश कांग्रेस सचिव किशोर बोरकर, आसिफ तवक्कल, डॉ. अंजली ठाकरे, वसंतराव सावरकर, संजय वाघ, आनंद भामोरे, बालासाहब भुयार, विनोद मोदी, अशोक डोंगरे, कोमल बोथरा, मैथिली पाटील, शिल्पा राउत, मुन्ना राठोड, अशोक रेवस्कर, राजेश सुरोसे, राजु भेले, अभिनंदन पेंढारी, अरुण बनारसे, सलिम मिरावाले, कांचनमाला गावंडे, अनिल देशमुख, योगिता गिरासे, सुजाता झाडे, अब्दूल रफीक, शितल देशुमख, किरण साउरकर, विनोद गुडधे, सलीम बेग, राजा बांगडे, यासिर भारती, गजानन राजगुरे, सागर यादव, धिरज हिवसे, अमोल इंगले, जर्नादन वानखडे, विजय वानखडे, भैय्यासाहब निचल, लखन जाधव, अमर देशकर, कांचन खोडके, किर्तीमाला चौधरी, वैभव देशमुख, संकेत कुलट, सचिन निकम, सतिश मेटांगे, गजानन थोरात, सविता धांडे, अरुण जयस्वाल, अनिल तायडे, खोजेएमा खुरर्रम, राजेश चव्हाण, फादर डेनियल, मुकेश छांगानी, एजाज पहलवान, सादिक शाह, अनिकेत ढेंगले, रशिद पठाण, सुरेश रतावा, समीर जवंजाल समेत सैकडों पदाधिकारियों व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button