अमरावतीमुख्य समाचार

संपत्ति करवृध्दि के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल

मनपा के पांचों जोन कार्यालय में कांग्रेस नेताओं का कार्यकर्ताओं के साथ तीव्र प्रदर्शन

* करवृध्दि तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी
* सहायक आयुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपा
* एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
अमरावती/ दि.19- मनपा प्रशासन द्बारा शहरवासियों पर बढाए गये बेतहाशा संपत्ति कर के विरोध में आज शहर जिला कांग्रेस कमिटी द्बारा मनपा के पांचों जोन कार्यालय में हल्लाबोल किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों में तीव्र असंतोष दिखाई दिया. बढाए गये टैक्स को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर सभी जोन कार्यालय के सहायक आयुक्त को कांग्रेस नेताओं ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया. मांगे पूर्ण न होने पर कांग्रेस की तरफ से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी इस अवसर पर दी गई. मनपा के जोन क्रमांक 1 में पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख जोन नं. 2 राजापेठ में कांग्रेस के पूर्व पार्षद बंडुभाउ हिवसे व मैैथिली पाटिल, जोन नं. 3 दस्तुर नगर में कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, बडनेरा जोन नं. 4 में कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर, विनोद मोदी तथा संजय वाघ और भाजी बाजार जोन नं. 5 में पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में संबंधित सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
शहर कांग्रेस कमिटी द्बारा बढाए गये संपत्ति कर के विरोध में पिछले एक साल से अनेक आंदोलन किए गये है. कांग्रेस द्बारा हर बार बढाए गये टैक्स को रद्द करने की मांग की गई है. आम नागरिकों के संपत्ति कर वृध्दि को लेकर तीव्र असंतोष व्याप्त है. इसके बावजूद मनपा प्रशासन द्बारा नागरिकों के रोष को देखते हुए कोई पहल न किए जाने से कांग्रेस ने शुक्रवार 19 जनवरी को सुबह 10.30 बजे सभी झोन कार्यालय में मनपा प्रशासन व राज्य की राज्य सरकार के विरोध में मनपा के पांचों जोन कार्यालय में हल्लाबोल आंदोलन करने का निर्णय लिया. इसके तहत आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मनपा के पांचों जोन कार्यालय में सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ तीव्र प्रदर्शन कर संबंधित सहायक आयुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.


* भाजीबाजार जोन पर पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में तीव्र प्रदर्शन
मनपा के पूर्व महापौर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास इंगोले के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने सहायक आयुक्त विवेक देशमुख को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर तीव्र प्रदर्शन किया. ज्ञापन में कहा गया है कि संपत्ति करवृध्दि के विरोध में कांग्रेस ने 30 अगस्त 2022 को तीव्र आंदोलन कर इस करवृध्दि का तीव्र निषेध कर आम नागरिकों के लिए आवाज उठाई थी. पश्चात नागरिकों में फैले रोष को देखते हुए सत्तारूढ दल के उप मुख्यमंत्री तथा अमरावती के तत्कालीन पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थगिति देने का आश्वासन दिया था. लेकिन पश्चात इस संबंध में मनपा को कोई आदेश नहीं मिले. मनपा प्रशासन ने 2023-24 में फिर से संपत्ति करवृध्दि संबंध में शहर के सभी नागरिकों को नोटिस भेजी. तब 29 अगस्त 2023 को कांग्रेस ने फिर से इस करवृध्दि का विरोध कर मनपा में ठिया आंदोलन किया. इसके बावजूद मनपा प्रशासन द्बारा कोई निर्णय नहीं लिया गया और अब मनपा प्रशासन नागरिकों से बढाए गये संपत्ति कर की सख्ती से वसूली करने की तैयारी में रहते कांग्रेस ने आज यह हल्लाबोल आंदोलन किया. कांग्रेस का कहना था कि जब तक बढाए गये संपत्ति कर रद्द नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. आगामी 7 दिनों में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो कांग्रेस सडकों पर उतरकर तीव्र आंदोलन करेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व महापौर विलास इंगोले के साथ, पूर्व पार्षद प्रा. संजय शिरभाते, राजीव भेले, रफीक चीकूवाले, उपज मंडी के सभापति प्रमोद इंगोले, महेश लोंधे, अभिनंदन पेंढारी, सुनीता भेले सहित सेकडाेंं कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकताओं का समावेश था.

* राजापेठ जोन कार्यालय पर पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे धमके
संपत्ति कर वृध्दि के विरोध में कांग्रेस के पूर्व पार्षद बंडू हिवसे व मैथिली पाटिल के नेतृत्व में सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सुबह 11 बजे राजापेठ झोन क्रमांक 2 पर पहुंचे. इस समय जोन कार्यालय परिसर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात था. पूर्व पार्षद प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर से भेंट कर बढाए गये संपत्ति कर को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने इस मांग को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. राजापेठ जोन के सैकडों नागरिक अपनी पुरानी टैक्स पावती और वर्तमान में बढाए गये टैक्स की नोटिस को साथ लेकर जोन कार्यालय पहुंचे थे. नागरिकों ने इस मौके पर स्पष्ट रूप से कहा कि वे किसी भी हाल में बढाए गये संपत्ति कर को अदा नहीं करेंगे. ज्ञापन सौंपनेवालों में काशीराव वाकोडे, ज्ञानेश्वर गाडबैल, राजू मसराम, राजू राजूरकर, प्रकाश गजधने, अनिल चतुर, संतोष गुप्ता, नितिन कोरात, चंदा पडोले, राधा शर्मा, वर्षा बेलनकर, विनोद डावरे, पदमाकर डावरे, भास्करराव काटोले, एन.जी. मेश्राम, महेश साहू, प्रशांत घोडे, सुरेश कराले, शंकरराव गुजरे, जीतू देशमुख, दीपक जुनघरे, अरूण ठाकरे, गोपाल कराले, उमेश गोदे, राजू गावंडे, विलास मालधुर, सुभाष नाइक, जगदीश पवार, अतुल सुपले, प्रशांत सुपले, अशोक देशमुख, पुंडलिक देशमुख, संतोष भिसे, विनोद डावरे, विनायक बारब्दे, अनिल मोहोड, अनिल अटालकर, सुनील इंगले, शंकर यावले, गुलाब कुर्‍हेकर, सुभाष टेकरवाडे, मनोहर लोखंडे, रमेश ढगे, विजय रंगारी, राजकुमार बुधलानी, अरूण बनारसे, जया नाईक, वंदना थोरात, विजय खंडारे, दादाराव जाधव, उषा वेलनकर, रमेश लांजेवार, डॉ. विनोद रोडे, रमेश मेटकर, शिल्पा राउत, सुभाष वानखडे, अरूण महल्ले, नितिन ठाकरे समेत अनेक लोगों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button