अमरावती

बेहतरीन साऊंड के साथ आधुनिक संशोधनों से सज्ज

संगीत साधना कराओके क्लब का कल शुभारंभ

अमरावती/दि.21– संगीत से तनावभरी जिंदगी खुशी में बदल जाती है. सुरताल का संगम न होने से कई शौकिया लोग अपनी कला को प्रदर्शित नहीं कर पाते,ऐसे लोगों के लिए संगीत साधना म्युजिकल ग्रुप द्वारा संगीत साधना कराओके क्लब की शुरुआत की गई है.
स्थानीय राजापेठ स्थित मनपा संकुल के वातानुकूलित हॉल में शुरु किए जा रहे संगीत साधना कराओके क्लब का उद्घाटन रविवार, 22 मई की सुबह 10 बजे महिला महाविद्यालय के संगीत विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉ. स्नेहाशिष दास के हाथों किया जाएगा. संगीत प्रेमी नाममात्र शुल्क भरकर यहां पर अपने गीतों को आयाम दे सकेंगे. शहर में कोरोना काल के बाद हौसी कलाकारों ने केवल कुछ ही दिनों में इस क्लब में पंजीयन कराया है. संगीत प्रेमियों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह कराओके क्लब खोलने की बात संचालक चंद्रकांत पोपट ने कही है. इसकी संकल्पना कृणाल कुदर्डे तथा साऊंड कमलेश एवं अमोल बिजोरे देख रहे हैं. वहीं सुशील शर्मा, अंसारभाई का सहयोग मिल रहा है. रविवार को आयोजित इस उदघाटन समारोह में संगीत प्रेमियों से उपस्थित रहने का आवाहन चंद्रकांत पोपट, तेजस पोपट एवं पोपट परिवार,संगीत साधना म्यूजिकल ग्रुप के परेश शहा, डॉ. गुणवंत डहाणे, प्रकाश तनवानी, अनिल मुणोत, नरेन्द्र वानखडे, दिलीप बागडे, सुरेश वसानी ने किया है.

Related Articles

Back to top button