कृषि पंपों को कनेक्शन व पगडंडी योजना बेहद जरूरी
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे (Pravin Pote) ने रखे अपने विचार
अमरावती/दि.1 – जिला नियोजन समिती की बैठक में उपस्थित विधान परिषद सदस्य व पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, उनके मंत्रीत्व कार्यकाल के दौरान ही समूचे राज्य में सबसे पहले अमरावती जिले में पालकमंत्री पगडंडी रास्ता योजना शुरू की गई थी. जिस पर बाद में पूरे राज्य में अमल हुआ. किंतु इस समय यह योजना अमरावती जिले में ही दम तोडती नजर आ रही है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में इस योजना पर एक बार फिर युध्दस्तर पर काम किया जाना जरूरी है. इसी तरह जिले में खेती-किसानी को गतिमान करने हेतु कृषि पंपों को भी तुरंत विद्युत कनेक्शन दिया जाना बेहद आवश्यक है. पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रान्सफार्मरों की अवस्था काफी खराब है. ग्रामीण क्षेत्रोें में कई ट्रान्सफार्मर या तो जल चुके है, या नादुरूस्त है, जिन्हेें तत्काल बदले जाने की जरूरत है. इसके अलावा कई स्थानों पर ट्रान्सफार्मरों को केबल लाईन से जोडा ही नहीं गया है. जिसकी वजह से कई कृषि पंपों को अब तक बिजली कनेक्शन नहीं दिये जा सके है. इस वजह से खेती-किसानी के काम प्रभावित हो रहे है. इसके साथ ही पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने यह भी कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रोें की तरह शहरी क्षेत्रोें के मंदिरों को भी तीर्थक्षेत्र विकास के अंतर्गत शामिल किया जाये और इन तीर्थस्थलों व पर्यटन स्थलों के विकास हेतु निधि उपलब्ध करायी जाये. साथ ही अमरावती शहर के बीच से गुजरनेवाले नालों पर सुरक्षा दीवार बनाने के लिए नगरविकास विभाग के साथ बैठक करते हुए सरकार से एकमुश्त रकम हासिल की जाये.