अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – चांदूर रेलवे तहसील के सभी ग्रामपंचायतों के स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन तोडे न जाए और जो कनेक्शन तोडे गए है वह जोडकर जलापूर्ति कनेक्शन पूर्ववत शुरु करने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि चांदूर रेलवे तहसील के सभी ग्रामपंचयतों में निधि की कमी रहने से स्ट्रीट लाइट बिजली बिल का भुगतान करना संभव नहीं है. वहीं बारिश के दिन रहने से लोगों को अंधेरे में रखना उचित नहीं है. इसलिए जिन ग्रामपंचायतों बिजली आपूर्ति खंडित की गई है, उनकी बिजली आपूर्ति सूचारु की जाए, वहीं स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन नहीं तोडने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय पंचायत समिति सभापति सरिता देशमुख, सीमा बनसोड, संगीतास ठाकरे, अंबुताई पाटील, विजया चवाले, माया मेश्राम, अमोल अडसड, प्रदीप कुबडे, समीर भेंडे, शिला रंगारी, रिना डुकरे, मनिष हाडके, गजानन जुनघरे, सरिता राउत, जगदीश कथलकर, संजय सोलंके मौजूद थे.