अमरावती

जागरूक मतदाता प्रगत लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा : हिंगोले

लाहोटी महाविद्यालय में मतदाता दिवस मनाया

मोर्शी /दि. २५ – लोकतंत्र व्यवस्था में मतदान प्रक्रिया महत्वपूर्ण है. मतदाता लोकतंत्र की ताकत है. इसलिए जागरूक मतदाता प्रगत लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह बात उपविभागीय अधिकारी नितीनकुमार हिंगोले ने कही. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित श्री.आर.आर.लाहोटी विज्ञान महाविद्यालय में २५ जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत और मतदाता पंजीयन अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.जे.मेश्राम ने की. इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में उपविभागीय अधिकारी नितीनकुमार हिंगोले, डॉ.गिरीश कांबले, प्रा.विलास अंबाडकर, प्रा.विनोद सावरकर मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ.आतिष कोहले ने किया. उपविभागीय अधिकारी हिंगोले ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व छात्रों को समझाते हुए नए मतदाताओं ने पंजीयन कैसे करना चाहिए इस बारे में बताया. प्राचार्य डॉ.मेश्राम ने छात्रों को मतदाता पंजीयन करने आह्वान किया. इस अवसर पर हर्षल देशमुख, योगेश देशमुख, राहुल बेहरे, राहुल काकडे तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button