हरीश लाठिया का अभिष्टचिंतन समारोह

अमरावती/दि.13-एकनाथपुरम निवासी व स्थानकवासी जैन आदि संस्था में सक्रिय रहने वाले तथा अन्य सेवा कार्य करने वाले हरिशभाई लाठिया के 70 वें जन्मदिन निमित्त अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया था. राजापेठ मित्र परिवार की ओर से राजापेठ चौक में मार्गदर्शक अमृता मुठा की उपस्थिति में उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर महेंद्र गांधी, सुरेश जैन, दिनेश गुगलिया, हुकूमचंद खंडेलवाल, डॉ.गोविंद कासट, संजय आचलिया, पन्नालाल ओस्तवाल, देवराज तिवारी, गिरीश मरलेचा, चंद्रशेखर राणा, अमृतभाई पटेल, मनीकांत दंड, नवरतन सेठिया, किशोर उन्नरकाट, रमेश तिवारी, प्रा.कमलेश खंडेलवाल, अभिनंदन पेंढारी, भरत खजांची, अशोक बांबोरिया, राजेंद्र बुच्छा, मनोज विठ्ठलाणी, आदि उपस्थित थे.