अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

28 को विधायक राजेश वानखडे का अभिष्टचिंतन समारोह

तिवसा में सरपंच परिषद के आयोजन दौरान होगा सत्कार

अमरावती/दि.26 – आगामी 28 मार्च को सरपंच परिषद आयोजन समिति व विधायक राजेश वानखडे मित्र परिवार द्वारा तिवसा के पंचवटी चौक स्थित समर्थ लॉन में सरपंच परिषद का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही इस अवसर पर तिवसा क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे का उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अभिष्टचिंतन भी किया जाएगा.
भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर भाजपा के विदर्भ संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर, प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर पाटोदा के आदर्श सरपंच भास्कर पेरे पाटिल एवं विशेष अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी उपस्थित रहेंगे, इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजकों द्वारा सभी शुभचिंतको से इस कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है

Back to top button