अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा

मच्छीसाथ में सुंदर कलश यात्रा

* राम दरबार स्थापित, परिसर के लोगों में उत्साह
अमरावती/दि.22- मच्छीसाथ के राधाकृष्ण मंदिर में अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अवसर साध्य करते हुए राम दरबार विग्रह विधिवत स्थापित किया गया. मूर्तियों की सुंदर शोभायात्रा परिसर में निकाली गई. उस समय स्त्री-पुरुष भाविकों व्दारा लगाए गए जय श्रीराम के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था. बैंड बाजे के साथ पटाखे फोडकर आनंद व्यक्त किया गया. ढोल ताशे की ताल पर भक्त थिरके. आयोजन अंतर्गत सतत 3 दिनों तक कार्यक्रम रखे गए. बच्चों ने उत्साह से भाग लिया. आयोजन में माया अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पूर्व नगरसेवक विवेक कलोती, संगीता बुरंगे की विशेष उपस्थिति रही. पौराहित्य पंडित बद्रीनारायण व्यास ने किया.
क्षेत्र के राधेश्याम कोलरिया, अविनाश जसवंते, नारायण गोलाइत, भरत देवडिया, दीपक लाहोटी, पुष्पा शर्मा, सीमा ठाकुर, रीतु शर्मा, वैष्णवी शर्मा, मनीषा जसवंते, वर्षा जसवंते, राधिका जसवंते, शुभम जसवंते, ओम उपाध्याय, राधाकिसन उपाध्याय, ओम गोलाइत, गिरीराज शर्मा, युवराज शर्मा, सक्षम नगरे, रक्षा गोलाइत, याशीका शर्मा, ओम शर्मा, राजेश तिवारी, सपना तिवारी, रितिका शर्मा, परी तिवारी, राजेश पांडे, शिवनारायण पांडे, अन्नपूर्णा पांडे, अमृता लाहोटी, सत्यनारायण लाहोटी, रीमा ठाकुर, सोनम उपाध्याय, विकास पंचवटे, बद्री सोनी, कृष्णा गोलाइत, घनश्याम शर्मा, दिनेश शर्मा, सोहम शर्मा, राजा पांडे, सरिता व्यास, किरण लाहोटी, सवित गुल्हाने, रुचिता पनिया, रुपाली कोल्हे आदि अनेक का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा. बच्चों के लिए रखी गई स्पर्धाओं के पुरस्कार माया अग्रवाल और संगीता अग्रवाल, संगीता बुरंगे, पुष्पा कोलरिया के हस्ते वितरीत किए गए.

Related Articles

Back to top button