श्री संत शिरोमणी सावता महाराज मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा 21 को
श्रद्धालुओं को उपस्थित रहने का आयोजकों का आवाहन

अमरावती/दि.19- यहां के अलुतेदार, बलुतेदार, भटक्या विमुक्त व माली मिशन मुवमेंट के राज्य प्रमुख वासुदेव चौधरी और आयोजन समिति द्वारा पूर्णा नगर में सोमवार 21 अप्रैल की शाम 5 बजे श्री संत शिरोमणी सावता महाराज के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा समारोह व महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. इस समारोह का शुरुआत आज शनिवार 19 अप्रैल से की गई है. 21 अप्रैल को मुख्य समारोह होगा. इन दिन मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा इंजिनियर वासुदेव चौधरी, डॉ. श्रीराम कोल्हे, इंजिनियर सुभाष गोहत्रे, विजय भोजने, डॉ. गणेश खारकर के हाथों होगी.
‘कांदा मुळा भाजी, अवघी विठाई माझी’ ऐसी अभंग रचना से श्रीमद् भागवत गीता के कर्मयोग का तत्वज्ञान श्री संत सावता महाराज ने बहुजनों तक पहुंंचाया है. ऐसे महान संत के दर्शन जिला व विदर्भ के लोगों को होने के लिए आयोजकों ने प्रयास कर मकराना (राजस्थान) से श्री संत शिरोमणी की सुंदर मूर्ति लायी है. इस मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा का समारोह सफल करने के लिए आयोजन समिति के हरिभाउ तायडे, रामदासजी बोबडे, रामकृष्ण कलसकर, छोटुभाउ देशमुख, प्रणय गवली, विनोद बोबडे, विनायक गवली, ताराचंद कलसकर, प्रवीण बोबडे, भाष्कर शहाकार, रोशन माहुलकर, जयदेव काटोलकर, सुभाष बोबडे, विजय पारशुकर, महेश शर्मा, अक्षय टेंबरे, शुभम शहाकार, एड. प्रभाकर वानखडे, रोहित शहाकार, संकेत टेंबरे, अक्षय बोबडे, प्रमोद तायडे, रोशन बोबडे, प्रमोद बोबडे, अक्षय उमाले, सुनीत वानखडे, दिनेश देशमुख, नीतेश बोबडे, धीरज जामोदकर, मोहन कुकुटकर, गणेश भोरे, विजय तुले, शिवकुमार गुप्ता, शंकर बुटे, गोपाल करुले, बबलू गुप्ता, रुपेश फसाटे, संदीप राउत, गणेश मानकर, श्रीकांत नागरीकर, श्रीधर देशमुख, बंडूभाउ कथिलकर, राजेंद्र हाडोले, विपुल नाथे, संजय नागोने, प्रफुल भोजने, विशाल डहाके आदि सावता प्रेमी अथक परिश्रम कर रहे है.