अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव में श्री गजानन माऊली के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा

विभिन्न कार्यक्रमों से मनाया वार्षिक उत्सव

धामणगांव रेलवे/दि.2-श्री सिद्धिविनायक देवस्थान कृष्णा नगर व माऊली सेवा समिती धामणगाव रेल्वे की ओर से श्री गजानन माऊली के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा व वार्षिक उत्सव तथा धार्मिक व आध्यात्मिक उत्सव का आयोजन उत्साह से किया गया. मंगरूल के मंगला माता मंदिर के मुख्य पुजारी मोहन देव के नेतृत्व में तीन दिन तक विविध आयोजन निमित्त श्री गजानन माऊली मूर्ति की नगर परिक्रमा प्रमोद ( मुन्नाभाऊ) मुंदडा के निवासस्थान से निकाली गई. मुख्य मार्ग से कृष्णा नगर के मंदिर तक नगर परिक्रमा की गई. श्री गणेश पूजन, पुण्याहवाचन, मातृका पूजन,श्री गणेश हवन, श्री नवग्रह हवन, सहित महाराज का धान्याधिवास, जलाधिवास, फलाधिवास, नवनीत, धूप,आदिवास,शय्याधिवास तथा माऊलीं का महा स्नान, महा अभिषेक व माऊलीं की प्राणप्रतिष्ठा मुख्य यजमान प्रमोद मुंदडा दंपत्ति के हाथों की गई. इसके साथ ही महाआरती व सामूहिक प्रार्थना और श्री सिद्धिविनायक देवस्थान कृष्णा नगर के श्री गणपति मूर्ति की स्थापना को 25 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया. इस उत्सव में धामणगांव नगरी के तथा कृष्णा नगर परिसर के भक्त बडी संख्या में शामिल हुए. वार्षिक उत्सव निमित्त सामूहिक ध्यान,श्रीं का अभिषेक, गोपालकाला, कीर्तन, सामूहिक प्रार्थना, भजन संध्या आदि विविध कार्यक्रम, महाआरती व महाप्रसाद का आयोजन संस्था के आधार स्तंभ विलास कडू व सभी संचालक मंडल की मुख्य उपस्थिति में किया गया.

Related Articles

Back to top button