अमरावती

सीनेट चुनाव के मतदाता पंंजीयन हेतु सहमति आवेदन प्रक्रिया

अमरावती/दि.26- संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की सीनेट पर 10 पंजीकृत पदवीधरों का चयन करने हेतु पंजीकृत मतदाता सूची में मतदाता पंजीयन हेतु सहमति आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किये जा रहे है. महाराष्ट्र सार्वजनिक विद्यापीठ अधिनियम 2016 के संबंधित प्रावधान अंतर्गत विद्यापीठ अधिसभा के पंचवार्षिक चुनाव प्रस्तावित किये गये है. दस पंजीकृत पदवीधरों के चुनाव हेतु मतदाता सूची में अपना पंजीयन कराने के लिए अंतिम समय 5 अगस्त को शाम 5 बजे तक तय किया गया है. पंजीकृत पदवीधरों के खंड 1 से 6 इलेक्ट्रोल रोल विद्यापीठ की वेबसाईट के जरिये संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध करा दिये गये है.
जिन पदवीधरों ने इससे पहले अपना पंजीयन कराया है और जिनका नाम खंड 1 से 6 इलेक्ट्रोल रोल में है, उन्हें विद्यापीठ के संकेत स्थल पर चुनाव पोर्टल 2022 परिशिष्ट ‘अ’ में आवेदन भरने हेतु दी गई लिंक पर जाकर निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रस्तुत करना है. विद्यापीठ अधिसभा चुनाव-2022 के लिए इससे पहले जिन पंजीकृत पदवीधरों ने अपने नाम दर्ज किये है, उनका समावेश खंड 1 से 6 में है और उन्हें इस लिंक पर जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत करना है. संबंधित लिंक पर आवेदन नहीं करने पर ऐसे पंजीकृत पदवीधरों को सीनेट चुनाव में मतदान करने का अवसर नहीं मिलेगा. इस आशय की जानकारी विद्यापीठ के कुलसचिव तथा निर्वाचन अधिकारी डॉ. तुषार देशमुख द्वारा दी गई है. इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए उपकुलसचिव प्रमोद तालन, सहायक कुलसचिव आर. जे. सयाम तथा अधीक्षक उमेश लांडगे से संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button