अमरावती

पाल्यों को शालाओं में प्रवेश देने पालकों की सहमति आवश्यक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – आगामी २३ नवंबर से सभी शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों में ९ वीं से १२ वीं की कक्षाएं शुरू होनेवाली है, लेकिन शालाओं में उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. जिनके अभिभावकोें द्वारा इसके लिए प्रवेश पत्र दिया जायेगा. शेष विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन पढाई का काम जारी रखने का निर्देश सरकारी स्तर से दिया गया है. इस संदर्भ में शिक्षाधिकारी एजाज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकारी निर्देशानुसार शिक्षा विभाग काम पर लग गया है और अभिभावकोें से उनके पाल्यों को शालाओं में प्रवेश देने हेतु सहमति पत्र लिये जा रहे है. शिक्षाधिकारी एजाज खान ने बताया कि, जिन अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र लिखकर दिये जायेंगे, केवल उनके पाल्यों को ही शालाओं में प्रवेश दिया जायेगा. इसके अलावा सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को आगामी २३ नवंबर से पहले अनिवार्य तौर अपनी कोविड टेस्ट कराने का निर्देश भी दिया गया है. इसके साथ ही कक्षाओं में बैठक व्यवस्था, कोविड के संदर्भ में सुरक्षात्मक उपाय, परिसर की स्वच्छता, सैनिटाईजर, थर्मल स्क्रीनिंग , मास्क व पल्स ऑक्सीमीटर आदि की व्यवस्था को लेकर आगामी २१ नवंबर को सभी मुख्याध्यापकोें व शिक्षकों की सभा आयोजीत की जायेगी. जिसमें उन्हें तमाम जरूरी दिशानिर्देश दिये जायेंगे. शालाओें की सभी कक्षाओं एवं कार्यालय का सैनिटाईजेशन करने के साथ ही रोजाना केवल ४ महत्वपूर्ण विषयों के पीरियड लेने का नियोजन किया जायेगा और इन चार पीरियड के बीच सामूहिक रूप से लघु व दीर्घ छुट्टी नहीं दी जायेगी. साथ ही हर कक्षा में बैठक व्यवस्था ऐसे नियोजीत की जायेगी, ताकि विद्यार्थियों के बीच निश्चित शारीरिक दूरी बनायी रखी जा सके.

Related Articles

Back to top button