अमरावती

कुलगुरु पद के लिए डॉ.अनुपम शुक्ला के नाम पर दर्शाई सहमति

अमरावती विवि की संयुक्त बैठक में निर्णय

* महामहिम राज्यपाल को भेजा जाएगा नाम
अमरावती/दि. 12– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु पद चयन समिति के सदस्य पद के लिए मंगलवार को विद्यापीठ में कुलगुरु, प्र-कुलगुरु, कुलसचिव, व्यवस्थापन परिषद और विद्या परिषद की बैठक में सूरत के डॉ.अनुपम शुक्ला का नाम महामहिम राज्यपाल को भेजा जाएगा. कुलगुरु का चयन राज्यपाल द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाता है. इस समिति पर राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व विद्यापीठ ने सुझाए सदस्य ऐसे चार लोगों का समावेश होता है. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु पद के लिए समिति करने की प्रक्रिया चल रही है. इस समिति में विद्यापीठ द्वारा सदस्य के रूप मे ंनाम सुझाने के लिए मंगलवार 11 जुलाई को विद्यापीठ में संयुक्त बैठक हुई. प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्र.कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख समेत व्यवस्थापन परिषद व विद्या परिषद के सदस्य मौजूद थे. बैठक में राज्यपाल को भेजे जाने वाले नाम पर चर्चा की गई. इस समय व्यवस्थाप परिषद के सदस्यों द्वारा सूरत के सरदार वल्लभभाई पटेल टेक्नीकल इंस्टीटयूट के संचालक डॉ.अनुपम शुक्ला का नाम सुझाया गया. उनके नाम के साथ अन्य एक के नाम पर चर्चा हुई. इसके पश्चात डॉ.अनुपम शुक्ला के नाम पर बैठक में निर्णय लिया गया. इसलिए डॉ.अनुपम शुक्ला का नाम राज्यपाल को समिति सदस्य के रूप में भेजा गया. दौरान अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु पद की जिम्मेदारी गत पांच महिने से औरंगाबाद विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ.प्रमोद येवले को प्रभारी कुलगुरु के रूप में सौंपी गई है. रिक्त कुलगुरु पद के लिए चयन समिति गठित करने की प्रक्रिया शुरु है. अमरावती विद्यापीठ द्वारा समिति सदस्य के लिए डॉ.अनुपम शुक्ला के नाम का सुझाव दिया गया है.

Related Articles

Back to top button