अमरावती

5 दिसंबर को स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन व गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार

अपनी अनोखी शैली में मार्गदर्शन करने वाले कराले सर रहेंगे उपस्थित

* सूर्योदय सामुहिक प्रतिष्ठान का आयोजन

दर्यापुर/ दि.2- स्थानीय शेतकरी सदन में 5 दिसंबर को स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन व गुणवंत विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन सूर्योदय समाजिक प्रतिष्ठान की ओर से किया गया है. कोरोना काल में सभी स्पर्धा परीक्षाओ की क्लास बंद थी जिसमें वर्धा स्थित फिनिक्स अकादमी के संचालक प्रा. नितेश बालकृष्ण कराले ने ऑनलाइन स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शुरु किया था.
वे अपनी विदर्भ की बोली, भाषा व्दारा मार्गदर्शन कर रहे थे. थेट ग्रामीण शैली में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुए थे. 5 दिसंबर को आयोजित गुणवंत विद्यार्थियों के सत्कार समारोह व मार्गदर्शन कार्यक्रम में कराले सर प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. जिसमें सभी विद्यार्थियों व पालकों से उपस्थित रहने का आहवान सूर्योदय सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष प्रा. आशीष देशमुख ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया है.

Related Articles

Back to top button