अमरावती

बिंदू नामावली के बाद समायोजन पर विचार

परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार का कर्मचारियों को आश्वासन

अमरावती / दि.4– बिंदु नामावली तैयार कर पदोन्नति का अवसर कर्मचारियों को उपलब्ध कर देने के बाद ही अतिरिक्त कर्मचारियों के समायोजन बाबत सहानूभूति से विचार कर निर्णय लेेने का आश्वासन राज्य के परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने कर्मचारियों को दिया.
आयुक्त विवेक भीमनवार ने हाल ही में अमरावती प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को भेंट दी. इस अवसर पर मोटार वाहन विभाग कर्मचारी संगठना के राज्य उपाध्यक्ष अनिल मानकर ने कर्मचारी संगठना की तरफ से उनका स्वागत किया और कर्मचारियों की मांग बाबत चर्चा की. राज्य के परिवहन विभाग में सुधारित आकृति बंद के मुताबिक पद का दोबारा वितरण होने के कारण लिपिक संवर्ग के पदों का समायोजन करने बाबत परिवहन विभाग के आदेश हाल ही में प्राप्त हुए है. इस कारण कर्मचारी वर्ग में निराशा थी.

इस संदर्भ में संगठना के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मानकर ने परिवहन आयुक्त को एक ज्ञापन के माध्यम से इस बाबत कर्मचारियों का सहानुभूति से विचार करने का अनुरोध किया. इस अवसर पर परिवहन आयुक्त ने कहा कि शुरूआत में बिंदू नामावली अपडेट कर पात्र कर्मचारियों को पदोन्नत का अवसर उपलब्ध कर दिया जायेगा. उसके बाद ही अतिरिक्त कर्मचारियों के समायोजन बाबत सहानुभूति से विचार होगा. साथ ही इस विभाग के कर्मचारियों को संभवत: उसी विभाग में शामिल करने का प्रयास रहेगा, ऐसा भी आश्वासन उन्होंने दिया.

आयुक्त का स्वागत करते समय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाउ गिते, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राज बागरी, जयश्री दूतोंडे, ज्ञानेश्वर हिरडे, प्रसाद गांजरे, सिध्दार्थ ढोके आदि अधिकारी समेत अनिल मानकर, अक्षय राठोड, आशीष माथुरकर, पराग जाधव, आशीष सोलंकी, देवानंद खंडारे, सुभाष वानखडे, अरूण वाघमारे, अनिल मेश्राम, श्वेता वैद्य, रश्मी सोनार, दीपाली गवली, सुहास वानखडे, समीक्षा वारकरी, दीपा पात्रे, संगीता बिलावेकर, रोहिनी दातार, शारदा हेडाउ, साजिद अली, स्वप्निल खडसे, योगेश पुसनाके, देवेंद्र कलमकर, प्रमोद राजनेकर, विजय गावंडे, मनोज खोब्रागडे, प्रदीप गुडदे, मीनल गिरे, यशवंत रामटेके, नीतेश चुलेट,धीरज गुल्हाने, संजय चौधरी, रमाकांत जोगेवार, ज्ञानेश्वर काले, मनीषा भस्मे, साहेबराव कात्रे, आशीष प्रधान, देवराव मिरासे, प्रवीण मुंगले, प्रीति मेहत्रे, सुचिता होले, अश्विनी वानखडे समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button