विमानतल के लिए स्वतंत्र थाना बनाने पर होगा विचार
दैनिक अमरावती मंडल से विशेष साक्षात्कार में बोले सीपी चावरिया

* अपराधों को नियंत्रित करने तथा कानून व व्यवस्था को बनाए रखने पर भी की बात
अमरावती/दि.23 – अमरावती के निकट बेलोरा में नवनिर्मित अमरावती विमानतल से अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के बडनेरा पुलिस स्टेशन व अमरावती ग्रामीण पुलिस के लोणी पुलिस स्टेशन की दूरी काफी अधिक है. ऐसे में इस समय भले ही अमरावती विमानतल ग्रामीण पुलिस के कार्यक्षेत्र अंतर्गत है, परंतु इसे शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत शामिल करते हुए विमानतल परिसर हेतु एक स्वतंत्र पुलिस थाना स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा, इस आशय के विचार नवनियुक्त शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा व्यक्त किए गए.
नवनियुक्त सीपी अरविंद चावरिया ने आज अपने कक्ष में दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत की और इस बातचीत में सीपी चावरिया ने कहा कि, जब से वे अमरावती आए है तब से उन्होंने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का व्यक्तिगत तौर पर घूम-घूमकर मुआयना किया है. जिसके आधार पर वे कह सकते है कि, अमरावती अपनेआप में बेहद खुशनुमा व खूबसुरत शहर है और यहां के लोग बेहद मिलनसार है. यही वजह है कि, अमरावती शहर में अन्य महानगरों की तरह बेहद बडे व संगीन अपराधिक मामले घटित नहीं होते और यदि अतित में घटित हुई इक्का-दुक्का संवेदनशील घटनाओं को छोड दिया जाए तो अमरावती शहर में हमेशा ही सामाजिक सौहार्द व सद्भाव वाली स्थिति बनी रहती है. ऐसे में यहां पर कानून व व्यवस्था के लिए अमुमन कोई खतरा पैदा नहीं होता.
इस बातचीत के दौरान सीपी चावरिया ने इस बात पर भी चिंता जताई कि, अमरावती शहर में हत्या छोटी-मोटी बातों व विवादों के चलते कई बार लोगबाग अपना आपा खोते हुए तैश में आकर हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे देते है. जिसके बाद ऐसे लोगों की पूरी जिंदगी अदालती कार्रवाई व जेल की सलाखों के बीच कटती है. साथ ही इन दिनों अपराधिक मामलों में नाबालिगों का सहभाग भी बडी तेजी के साथ बढ रहा है. जिसके चलते ऐसे युवाओं का भविष्य भी खतरे में कहा जा सकता है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अब अमरावती शहर पुलिस द्वारा सोशल पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और पुलिस एवं सर्वसामान्य नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा, ताकि समाज में अपराधिक वृत्ति को कम किया जा सके. इसके साथ ही सीपी चावरिया ने यह भी कहा कि, इससे पहले अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा अलग-अलग थाना स्तर पर क्राइम रिकॉर्ड रखनेवाले टॉप-20 पेशेवर अपराधी के नामों की सूची बनाने का जो काम शुरु किया गया था, उसे आगे भी जारी रखा जाएगा और पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले व संगीन अपराधों में लिप्त रहनेवाले कुख्यात व पेशेवर अपराधियों के खिलाफ बेहद कडाई के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इस समय सीपी चावरिया ने यह भी कहा कि, यह उनकी अमरावती शहर में पहली पोस्टींग है और वे पहली बार अमरावती शहर में काम करने हेतु आए है. हालांकि इससे पहले वे बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक रहते समय अमरावती रेंज की क्राइम मिटींग के लिए महिने में एक बार अमरावती आया करते थे. परंतु वह केवल दौडती-भागती विजीट हुआ करती थी. ऐसे में अब यहां पोस्टींग मिलने के बाद वे अमरावती शहर की भौगोलिग संरचना और शहरवासियों के मिजाज को समझने का फिलहाल प्रयास कर रहे है. साथ ही अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की व्यवस्था को भी जानने का काम कर रहे है. जिसके तहत वे जल्द ही सभी पुलिस थानों को विजीट देंगे और शहर के सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे शांतता समिति के सदस्यों सहित नागरी समूहों के साथ भी चर्चा करेंगे और इस दौरान सामने आनेवाले सुझावों व निष्कर्षों को आधार बनाते हुए अमरावती में अपने कामकाज की रणनीति व तरीके को तय करेंगे.