अमरावती

मंदिर निर्माण कार्य करने वाले कारिगरों का सत्कार

भाजपा के देशमुख व आखेगांवकर ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि.4– एकता नगर ईंटभट्टी परिसर में श्री संत गुणवंत महाराज मंदिर का निर्माण कार्य भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा शहर जिला उपाध्यक्ष संजय आठवले की संकल्पना से शुरु है. मंदिर में संत गजानन महाराज तथा साई बाबा की मूर्ति का भी प्राण प्रतिष्ठान किया जाएगा. बिच्छू टेकडी प्रभाग के समाजसेवक संजय आठवले के विशेष सहकार्य से मंदिर का निर्माण कार्य जोरोशोरो से शुुरु है.
भाजपा शहर महामंत्री गजानन देशमुख तथा शहर उपाध्यक्ष राजेश आखेगांवकर के हस्ते तथा संजय आठवले, शैलेश चव्हाण, नंदलाल मोहोकार, प्रकाश सरदार की उपस्थिति में मंदिर का निर्माण कार्य करने वाले कामगार पिंटू बागडे, सचिन शेंडे, संजय नागदेवते, राजू धले, राजू सोलंके, विजय कावरे, दिनकर राउत, सतीश जोंधले, संतोष यादव, मंगेश ठाकरे, सीविल इंजीनीयर सुधीर तलमले व मंदिन निर्माण कार्य के लिए जमीन दान देने वाले गौतम दामोदर का दुपट्टा व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button