अमरावती

सरकारी नौकरी प्राप्त करने अभ्यास में निरंतरता आवश्यक

प्रा. गजानन कोरे ने छात्रों का किया मार्गदर्शन

दर्यापुर/दि.17– आज हर साल हजारों विद्यार्थी स्पर्धा परीक्षा देकर सरकार सेवा में शामिल होने के लिए प्रयास करते है. लेकिन सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए अभ्यास में निरंतरता, कठिन परिश्रम, मेहनत, जिद आवश्यक है, यह बात बहुजन राष्ट्रनिर्माण प्रशासकीय अकादमी अमरावती के संचालक प्रा.गजानन कोरे ने कही. अंजनगाव तहसील के मुर्‍हादेवी में दिवाली निमित्त आयोजित स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन व स्नेह संमेलन में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में वे बोल रहे थे. विगत 25 वर्षों से स्पर्धा परीक्षा के माध्यम से हजारो युवक-युवतियों को सरकारी सेवा प्राप्त करने का सपना पूरा करने वाले प्रा. गजानन कोरे के बहुजन राष्ट्रनिर्माण प्रशासकीय अकादमी द्वारा हर साल दिवाली के दूसरे दिन पूर्व व विद्यमान छात्रों का स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

इस वर्ष मानकर परिवार वरूड खुर्द ने यह कार्यक्रम माऊली आश्रम वरूड खुर्द में 13 नवंबर को आयोजित किया था. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ मार्गदर्शक डॉ. राजेंद्र कोकाटे, प्रख्यात वक्ता प्रा.शाम मानकर, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार जनार्धन बोंद्रे, समन्वयक डॉ.अभय गावंडे, वाशिम की उपजिलाधिकारी वैशाली देवकर, उपसंचालक वर्षा भाकरे, अपर आयुक्त राजश्री कोलखेडे, पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, पीआई भूषण गावंडे, एपीआई पूजा खांडेकर, कोषागार अधिकारी चंद्रकांत खारोडे, बालासाहेब खडे, शिल्पा कडू, जयश्री शेटे, अधीक्षक सचितानंद बुरघाटे, पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ.ऋषभ मानकर, अतुल देवके आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने सुरेश मानकर, कमल सुरेशराव मानकर व मानकर परिवार, ग्रामोन्नती स्वयंसहायता समूह के सभी सदस्य, छत्रपति शिवाजी गणेशोत्सव मंडल, सरपंच, पुलिस पाटील, समस्त वरूड खुर्द ग्रामवासियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button