अमरावती

कोविडमुक्त होते मरीजों की संख्या दे रही दिलासा

अब तक 54 हजार 538 मरीजों ने जीती है कोरोना से जंग

अमरावती/दि.27 – इस समय जहां एक ओर चारों ओर कोविड से संक्रमित होनेवाले मरीजों और कोरोना संक्रमण से होनेवाली मौतों की चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी ओर ध्यान देनेलायक बात यह भी है कि, अकेले अमरावती जिले में अब तक 54 हजार 538 कोविड संक्रमित मरीजों ने इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ जंग में जीत हासिल की है और जिले में अब तक जितने भी कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है, उसमें से 89 फीसदी मरीज इलाज के बाद कोविड मुक्त हो गये है. इसे अपने आप में एक बेहद राहतवाली खबर कहा जा सकता है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सिजन की काफी हद तक किल्लत चल रही है. बावजूद इसके कोविड अस्पतालों में हर एक मरीज की जिंदगी को बचाने और उन्हें कोविड मुक्त करने हेतु डॉक्टरों द्वारा तमाम आवश्यक प्रयास किये जा रहे है.
बता दें कि, विगत एक वर्ष के दौरान जिले में 62 हजार 34 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से 888 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर अब तक 54 हजार 538 मरीज कोविड मुक्त हुए है. यह अपने आप में बेहद राहतवाली बात है. इसमें भी यह उल्लेखनीय है कि, जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हुई है और जारी वर्ष में जनवरी माह से अब तक 40 हजार 712 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. वहीं दूसरी ओर जारी वर्ष के दौरान 35 हजार 303 मरीज कोविड मुक्त भी हुए है. इसे जिले के लिहाज से अच्छी खबर कहा जा सकता है. इसमें भी विशेष उल्लेखनीय यह है कि, जिले में इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 6 हजार 608 है, इसमें से केवल 1 हजार 781 मरीज ही कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं शेष 4 हजार 827 मरीज एसिम्टोमैटिक है. जिन्हें होम आयसोलेशन में रखे गया है.
इसके अलावा सौम्य एवं मध्यम स्वरूप के लक्षण रहनेवाले मरीजों को इलाज हेतु कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है. वहीं तीव्र लक्षणवाले मरीजोें को ही कोविड अस्पतालों में भरती किया जाता है. कोविड केयर सेंटर तथा कोविड हेल्थ केयर सेंटर में रखे जानेवाले लगभग सभी मरीज इलाज पश्चात कोविड मुक्त होकर अपने घर लौट जाते है. साथ ही कोविड अस्पतालों में रखे जानेवाले अधिकांश मरीज भी कोविड मुक्त हो रहे है. यह सबसे शानदार बात है. जिले में अब तक करीब 89 प्रतिशत संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोरोना से होनेवाली मौतों का अनुपात केवल 1.36 फीसद है. ऐसे में कोविड संक्रमण से डरने की बजाय इस संक्रमण से बचने हेतु सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

Related Articles

Back to top button