अमरावती

सफल ग्रुप को बदनाम करने की साजिश

सामाजिक कार्यो में अग्रसर रहता है ग्रुप

अमरावती / दि. 11– शहर में प्रसिध्द तथा विविध सामाजिक व सांस्कृतिक के अलावा शैक्षणिक कार्यो में अग्रसर रहनेवाले सफल ग्रुप को पिछले कुछ महीनों से अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए जगह जानबूझकर स्वयंघोषित कार्यकर्ताओं ने सफल ग्रुप का नाम लेकर उसे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. परंतु यह जानकारी सफल ग्रुप के नाम पर आर्थिक व्यवहार किए जाने का मामला सामने आने के चलते तत्काल ही संबंधितों को फटकार लगाने के बाद उक्त व्यक्तियों ने अपने स्वार्थ के लिए यह कदम उठाने की बात कबूली की. वही भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न होने की कबूली देकर माफीनामा भी लिखकर दिया है.

संस्था के अध्यक्ष अनिक अहमद द्बारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उनके नाम को बदनाम करने के लिए ऐसा जानबूझकर काला कारनामा किया गया था. भविष्य में ऐसी कोई भी शिकायत आती है तो तत्काल ही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की अपील ग्रुप के अध्यक्ष द्बारा की गई है. वहीं कुछ भ्रष्ट कार्यकर्ताओं को ग्रुप से बर्खास्त कर दिया गया है और आनेवाले दिनों से संबंधितों पर और कडी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button