अमरावती

अचलपुर को बदमान करने का षडयंत्र

सत्यशोधन समिति की रिपोर्ट बेबुनियाद

* राज्य मंत्री बच्चू कडू का आरोप
अचलपुर/ दि.21 – अचलपुर शहर अमन, शांति व भाईचारे की मिसाल है. अचलपुर को बदमान करने का षडयंत्र किया जा रहा है. ऐसा आरोप क्षेत्र के विधायक व राज्य मंत्री बच्चू कडू ने लगाया. उन्होंने बताया कि, हाल ही में नागपुर स्थित मैत्री परिवार की संशोधन समिति ने अपने रिपोर्ट में यहां आंतकवादी होने का दावा कर शहर को बदमान करने का षडयंत्र रचा है. इस समिति के अध्यक्ष डॉ. उदय निरगुडकर ने यह गोपनीय रिपोर्ट पुलिस को अथवा गृह मंत्रालय को भेजकर जांच की मांग करना था तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता. समिति को दो दिन में ऐसा क्या दिखाई दिया जिसमें उन्हें शहर में आतंकवादी संगठन रहने की बात की.
राज्यमंत्री कडू ने कहा कि, अचलपुर को बदमान करने से आनेवाले समय में रोजगार, उद्योग व कंपनियां यहां नहीं आएगी और यहां के लोग रोजगार से वंचित रहेंगे. इस समिति में जो लोग थे उनमें पूर्व उपायुक्त, पूर्व न्यायाधीश व पत्रकार थे, जो भाजपा व आरएसएस के लिए काम करते है. इन लोगों ने अमरावती व अचलपुर में दंगे होने के लिए एक विशिष्ट समुदाय को बदनाम किया है.अचलपुर में शांति व सुव्यवस्था बनाने का सहराहनीय कार्य पुलिस प्रशासन व्दारा किया जा रहा है.
अचलपुर में झंडा लगाने के विवाद मे हुई घटना यह राजनीति से प्रेरित होने की बात बच्चू कडू ने कही. बच्चू कडू ने आगे कहा कि, चार लोगों व्दारा बनायी गई निजी समिति आकर होटल में बैठकर कुछ लोगों को बुलाकर उनकी राय लेती है और बिना सोचे समझे मीडिया में झूठी खबर प्रसारित की जाती है. जबकि किसी भी बात का कोई आधारभूत सबूत न रहते हुए अचलपुर को बदमान करने की साजिश रची गई ऐसा आरोप बच्चू कडू ने समिति पर लगाया है.

शहर में आतंकी होने का समिति सबूत दें
शहर में बाहरी और आतंकी संगठन रहने का दावा सत्यशोधन समिति व्दारा किया गया था, यह दावा झूठा है. समिति आतंकवादी संगठन होने का एक भी सबूत पेश करे हम कार्रवाई करने को तैयार है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है वह केवल राज्य में शांति सुव्यवस्था बाधित करना चाहती है. पुलिस की शांति भंग करने वालों पर नजर है. एक विशिष्ट समुदाया पर ही अतिक्रमण का आरोप लगाया गया. अचलपुर-परतवाडा में अतिक्रमण की कार्रवाई करना यह न.प. प्रशासन का काम है. अचलपुर शहर अमन-शांति की मिसाल है. विरोधी पक्षनेता नागपुर में बैठकर षडयंत्र रच रहे है और शहर को बदमान कर रहे है ऐसा आरोप राज्यमंत्री बच्चू कडू ने समिति पर लगाया.

Back to top button