पक्की इमारतों को जर्जर दिखाकर खाली कराने का षडयंत्र
पूर्व सांसद अनंत गुढे ने पत्रवार्ता में लगाया आरोप
अमरावती/दि.26 – स्थानीय गांधी चौक स्थित गणेडीवाल चौक नामक एक मंजिला इमारत के किराएदारों को बाहर निकालकर इमारत खाली कराने के लिए इमारत मालिक ने मनपा अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए इमारत को गिराने का षडयंत्र रचना शुरु किया है. जिसके तहत इस पक्की इमारत को जर्जर बताकर इसे गिराने का प्रयास किया जा रहा है. इस आशय का आरोप पूर्व सांसद अनंत गुढे ने आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में लगाया.
इस पत्रवार्ता में पूर्व सांसद अनंत गुढे ने कहा कि, इस इमारत के सामने वाले हिस्से में स्थित दुकाने बेहद अच्छी स्थिति में है. जिनकी देखभाल व दुरुस्ती किराएदारों द्बारा की जा रही है. वहीं पिछले हिस्से में पहले कुछ लोग किराए पर रहा करते थे, जहां पर अब कोई भी नहीं रहता और वह 15 फूट का हिस्सा ही थोडा बहुत जर्जर हो चुका है. जिसे गिराने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इमारत मालिक इस चॉल के सामने वाले हिस्से में विगत कई वर्षों से व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को खाली कराना चाहता है. जिसके लिए इमारत मालिक ने अभियंता टोंगसे पाटिल एण्ड कंपनी से यह इमारत पूरी तरह जर्जर रहने की रिपोर्ट बनवाई और टोंगसे पाटिल एण्ड कंपनी ने इमारत का प्रत्यक्ष मुआयना किए बिना अपने कैबिन में बैठे-बैठे यह इमारत जर्जर व खस्ताहाल रहने की रिपोर्ट बना दी और अपनी रिपोर्ट मनपा को दी. पश्चात मनपा के निर्देश पर किराएदारों ने भी स्थापत्य अभियंता डॉ. मिलिंद मोहोड को मौके पर बुलाकर उनसे रिपोर्ट बुलवाई. जिसमें दुकानें रहने वाले हिस्से को पूरी तरह से पक्का तथा पिछले हिस्से को पूरी तरह जर्जर बताया गया. जिसका सीधा मतलब है कि, इमारत मालिक द्बारा गलत रिपोर्ट का आधार लेकर इस इमारत में रहने वाले किराएदारों को बाहर निकालने हेतु मनपा की सहायता से इमारत को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में मनपा को चाहिए कि, पहले वह पूरे मामले की अपने स्तर पर जांच करें.