अमरावती

जिप को 9.5 लाख का झटका देने का षडयंत्र

अमरावती/दि.31- स्वास्थ्य विभाग के सीम कार्ड प्रकरण ने जोर पकड लिया है. सीम कार्ड के 9.5 लाख रुपए का बिल का भुगतान जिला परिषद पर थोपे जाने की साजिश की चर्चा यहां चल रही है. जिसके अनुसार अधिकारियों की गलती का खामियाजा जिला परिषद को भुगतना होगा. जानकारी के अनुसार आवश्यक न रहने पर भी स्वास्थ्य महकमे ने सहायक परिचारिका को नए सीम कार्ड दिए थे. परिचारिकाओं को पहले से ही नियमानुसार मोबाइल फोन का भत्ता दिया जाता है. कंपनी से सांठगांठ कर कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के 2 हजार परिचारक को सीम कार्ड दे दिए. किंतु बिल का भुगतान कौन करेगा? इस बारे में असमन्जस पैदा हो गया.
इस बीच मोबाइल कंपनी ने 9.5 लाख रुपए का बिल स्वास्थ्य विभाग को भेजा. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस बारे में जांच कर अपने कार्यालय से मोबाइल कंपनी को पत्र भी भेजा था. वह पत्र कंपनी को नहीं मिलने की जानकारी सामने आ रही है. इस प्रकरण में अधिकारियों की फजिहत हो गई है.
इस बीच चर्चा चल रही है कि, अधिकारियों गलती से जिला परिषद को भूर्दंड लगने जा रहा है. जिससे वह राशि अधिकारियों से वसूलने की मांग हो रही है.

Related Articles

Back to top button