अमरावती

पठन संस्कृति का जतन सराहनीय

विधायक सुलभाताई के प्रशंसोद्गार

अमरावती दि.11 स्व. विनायक खवले के कार्यो से प्रेरणा लेकर परिजनों ने ओपन अखबार वाचनालय जैसा सराहनीय उपक्रम शुरु किया. मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप के तकनिकी दौर में अपडेट रहने के लिए अखबार पढना जरुरी है. ओपन अखबार वाचनालय से पढने का एक सक्षम पर्याय उपलब्ध होने की राय भी विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त की. वीएमवी मार्ग स्थित विलास कालोनी परिसर में स्वामी विवेकानंद थीम पार्क में बाबा फाउंडेशन अंतर्गत स्वामी विवेकानंद ओपन अखबार वाचनालय के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रही थी.
कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर डॉ. सतीश तराल व अतिथि के रुप में महात्मा फुले अर्बन बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र आंडे, राकांपा शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, माधुरी खवले, यश खोडके, अमित म्हसकरे, प्रशांत महल्ले, संदीप खवले उपस्थित थे. विधायक सुलभा खोडके ने अपने संबोधन में कहा कि, शहर व ग्रामीण छात्रों को पढने के लिए एक कक्ष उपलब्ध हुआ है. स्पर्धा परीक्षा के छात्रों के लिए यह वाचनालय उपयुक्त रहेगा. पठन संस्कृति जतन करने के खवले परिवार के प्रयासों को उन्होंने सराहा. इस अवसर पर रितुराज राउत, मारोती अमित गणोरकर, अरुण घाटोल, जी. के. संदीप आजनकर, अरुण दहिकर, घनश्याम डूमरे, हरिभाउ पांडे, प्रा. डॉ. सुरेंद्र दालू, रविंद्र भांगे, विनायक चिमोटे, आर.आर. मडघे, मेघराज खवले, पंकज लहाने, डी. आर. आमले, डॉ. क्रांतिकुमार आमले, बालू काले, प्रदीप दीवान, सचिन कापसे, मंगेश ठाकरे, शुभम यावले, सौरभ पाटील, प्रसाद देशमुख, सुरेंद्र बनसोड, सुभाष वलके, अशोक हांडे, नारायणराव वानखडे, प्रकाश कुबडे, प्रज्वल घोम, छोटू खंडारे, बबलू ढोरे, राजेंद्र टाके, सचिन दलवी, अभिजीत लोयटे, नानाभाउ चौधरी, संकेत बोके, राजेश कुचे, निनाद कोंडे, अथर्व खवले, श्रेयस टाकले, दर्शन देशमुख, प्रसाद देशमुख, विशारद कोंढे, संदीप खवले, प्रमोद खवले, संदीप जुनघरे, देवेंद्र वाडी, मारोती गणोरकर, मेघराज खवले, रवींद्रपंत भांगे, विठ्ठलराव गणोरकर, हेमंत बेलोकार, योगिता गुप्ता, सरोज चिमोटे, माधुरी खवले, वंदना खवले, सानिका भांगे, उज्ज्वला भांगे, योगिता खवले, समीक्षा भांगे, आकांक्षा भांगे, उज्वला भांगे, कल्पना कोंडे, प्रभाताई बाडी, दीपाली देशमुख, श्रेया खवले, अंजली जुनघरे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button