
अमरावती-/दि.11 अचलपुर तहसील क्षेत्र में विगत तीन-चार दिनों से लगातार पानी बरस रहा है. जिसकी वजह से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मिट्टी से बने कई मकानों को बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. विगत 11 अगस्त को धामणगांव गढी निवासी रविंद्र जानुजी गहरे के घर की दीवार बारिश में लगातार भीगने की वजह से गिर गई और दीवार के मलबे में उनके घर का अनाज व गैस सिलेंडर सहित तमाम जीवनावश्यक साहित्य दब गये. सौभाग्य से इस हादसे में को ई जीवित हानी नहीं हुई है.