
अमरावती/दि.26 – अमरावती रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को भारतीय संविधान दिवस मनाया गया. इस समय संविधान निर्माता डॉ.बाबासाहब आंबेडकर को अभिवादन किया गया. इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया. इस समय मुख्य अतिथि के तौर पर एड.रुपाली गोडे, आरपीएफ स्टॉफ, संध्या थोरात उपस्थित थी. उन्होंने सभी डिपो इंचार्ज को भारतीय संविधान की प्रतिया वितरित की. इस कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक एम.एस.लोहकरे, स्वास्थ्य निरीक्षक अरविंद गुप्ता, उपस्टेशन प्रबंधक डी.जे.राउत, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय वर्मा, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सोनाली नंदेश्वर, सीटीआई कन्हीकर, ऑफिस क्लर्क मंजूर, विनोद चारदेवे, श्रीराम कमल, एसएसई नितीन रामटेके, जेई कुरेैशी, मनीष महत्तो, नामदेव गेडाम, आरपीएफ स्टॉफ, ऑपरेटिंग स्टॉफ, टीसी स्टॉफ, इलेक्ट्रीक स्टॉफ, सी एण्ड एफ स्टॉफ मौजूद था.