अमरावती
न्यू आरेंज सिटी कॉन्व्हेंट में संविधान दिवस मनाया
कोरोना की पाश्र्वभूमि पर किया ऑनलाइन आयोजन

वरुड प्रतिनिधि/दि.३० – न्यू आरेंज सिटी कॉन्व्हेंट में संविधान दिवस मनाया गया. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर संविधान दिवस का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. जिसमें सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम की रुपरेखा बनाकर दी. जिसके तहत विद्यार्थियों ने संविधान उद्देशिका का वाचन किया तथा कुछ विद्यार्थियों ने वीडियों द्वारा संविधान के महत्वपूर्ण प्रमुख वशिष्ठ वीडियों बनाकर प्रस्तुत किए.
इस अवसर पर कॉन्व्हेंट के संचालक मंडल के अध्यक्ष डॉ. राम बोधने, उपाध्यक्ष सुधाकर ठाकरे, सचिव अनिल गुल्हाने, सह सचिव श्याम खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र राजोरिया, गोपाल वानखडे, विनय यावलकर ने शुभकामनाएं दी, तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए. इस समय मुंबई में २६/११ के आंतकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की गई.