अमरावती

पीआर पोटे पाटील इंटरनेशनल स्कूल में मनाया संविधान दिवस

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का किया अभिवादन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – स्थानीय पीआर पोटे पाटील इंटरनेशनल स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया. इस समय कोरोना की पाश्र्वभूमि पर स्कूल के सभी विद्यार्थी घर पर रहकर ही ऑनलाइन शिक्षा ले रहे है. जिसमें विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर संविधान दिवस मनाया.
कार्यक्रम की शुरुआत में शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे व उपप्राचार्या सोनल निस्ताने ने दीप प्रजवलन कर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को माला अर्पण कर उनका अभिवादन किया. २६ नवंबर को संपूर्ण भारत भर में संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस अवसर पर इतिहास विषय की शिक्षिका स्नेहल बोंडे ने संविधान के उद्देश्य की पत्रिका का वाचन किया. सामुहिक वाचन के पश्चात संविधान चिरायु हो ऐसी घोषणा भी की गई. इस समय शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे, उपप्राचार्या सोनल निस्ताने, शाला के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button