अमरावती

संविधान उद्देशिका का वाचन कर मनाया संविधान दिवस

संत कबिर एग्रो बहुद्देशीय संगठन व विक्रम शैक्षिक बोर्ड का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – स्थानीय संत कबिर एग्रो बहुउद्देशीय संगठन व श्री विक्रम शैक्षिक बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में यशोदा नगर स्थित कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर संविधान उद्देशिका का वाचन किया गया.
इस समय संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र रामटेके, सचिव निता रामटेके, निर्मला रामटेके, अचल उके, प्रतिक्षा वासनिक, अर्थव रामटेके, सारिका वासनिक, राजकन्या बर्थे, अरमान वासनिक, शौनक पोहेकर, रविंद्र रामटेके, दीपमाला वासनिक उपस्थित थे.

Back to top button