अमरावती

भारतीय महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया

ऑनलाइन किया गया आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.26 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित भारतीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, राज्य शास्त्र विभाग व एनसीसी महाराष्ट्र बटालियन गर्ल्स और आठ महाराष्ट्र बटालियन के तत्वावधान में संविधान दिवस का आयोजन ऑनलाइन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबासाहब पारवेकर महाविद्यालय पारवा के प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र तेलगोटे ने की. इस अवसर पर मुंबई विद्यापीठ के डॉ.मृदुल निले, भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आराधना वैद्य, डॉ.प्रशांत विघे, डॉ.सम्राट रघुवंशी, डॉ.मंगला भाटे मौजूद थे. प्राचार्य डॉ.आराधना वैद्य के हाथों सबसे पहले डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन किया गया. डॉ.प्रशांत विघ ने संविधान दिन का उद्देश्य बतलाया. अध्यक्षिय संबोधन में धर्मेंद्र तेलगोटे ने समता और बंधुत्व संविधान के माध्यम से कैसे प्रस्थापित हुई इस बारे में विचार व्यक्त किये. वहीं डॉ.मृदुल निले ने भी अपने विचार व्यक्त किये. संचालन डॉ.पल्लवी सिंग ने किया. आभार डॉ.सुमेध वरघट ने माना. सफलतार्थ कार्यक्रम अधिकारी प्रा.स्नेहा जोशी, प्रा.ऋषभ डहाके, सर्वेश पिंपराले, प्रा.पंडित काले, डॉ.विक्रांत वानखडे ने प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button