अमरावती

तक्षशीला महाविद्यालय में मनाया संविधान दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना व सामाजिक शास्त्र विभाग का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – स्थानीय तक्षशीला महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना व सामाजिक शास्त्र विभाग द्वारा किया गया था. २६ नवंबर संपूर्ण भारत भर में संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने संविधान की रचना में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे.
आज तक्षशीला महाविद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर संविधान दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट सचिव प्रा. पी.आर.एस. राव तथा प्रा. डॉ. पडवाल मल्लु ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर माल्य अर्पण किया. उसके पश्चात प्रा. पी.आर.एस. राव ने अपने विचार प्रगट किए. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वृंद, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की डॉ. अंजली वाठ, प्रा. प्रतिश पाटील, प्रा. प्रवीण वानखडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button