अमरावती

26 नवंबर को संविधान दिन मनाया

चांदुर रेलवे/ दि. 28– स्थानीय शहर विकास संघर्ष समिति डॉ. पंजाबराव देशमुख ज्येष्ठ पंजाबराव देशमुख ज्येष्ठ नागरिक संघ, संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त कामगार संघ के सहयोग से 26 नवंबर को संविधान सम्मान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष तहसील वकील संघ के एड. शिवाजीराव देशमुख थे तथा वक्ता संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रमुख और कॉलेज ऑफ सोशल वर्क के प्रिंसिपल प्रा. दिलीप काले थे. प्रारंभ में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाहासाहेब आंबेडकर एवं प्रारूप समिति के सदस्य डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा को गणमान्य अतिथियों द्बारा पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया गया. इस अवसर पर सभी ने संविधान की प्रस्तावना का पठण किया इसके बाद कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कॉ. सतीश चौधरी और प्रभाकर अरजापुरे ने अपने विचार रखे. मुख्य वक्ता प्रो. दिलीप काले ने अपने विद्बतापूर्ण विचारों से संविधान की प्रस्तावना के बारे में मार्गदर्शन किया और धन्यवाद सतीश देशमुख ने दिया. इस कार्यक्रम मेें सतीश देशमुख, अच्युत मोहोड, विनोद कालमेघ, नरेश थुल, रमेश कांबले, धनराज राउत, मेजर डोंगरे का विशेष सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button