अमरावती

महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में संविधान दिन

राज्यशास्त्र विभाग व रासेयो का संयुक्त आयोजन

अमरावती/ दि.9 – स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय में राज्यशास्त्र विभाग व रासेयो के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मिनल ठाकरे ने की तथा प्रमुख वक्ता के रुप में भारतीय महाविद्यालय के राज्यशास्त्र प्रमुख डॉ. प्रशांत विघे उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक व अतिथियों का परिचय राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. बबीता येवले ने किया तथा संचालन प्रा. डॉ. सुशांत ठोके ने किया व आभार रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. विद्या अंभोरे ने माना. सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व दिप प्रज्जवलन किया गया. इस अवसर पर सभी विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. दीपक वानखडे व सभी शिक्षकों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button