अमरावती

संविधान ने हर व्यक्ति को दिया समान अधिकार

सांसद नवनीत राणा का कथन

अमरावती / दि. २८– हर भारतीय का स्वाभिमान यानी हमारा संविधान. इसलिए संविधान का सम्मान हम हमेशा करेंगे. संविधान लोकतंत्र का आधार है. संविधान के कारण ही सभी नागरिकों को एकसमान अधिकार मिला है, इस आशय का कथन सांसद नवनीत राणा ने किया. नेहरू युवा केंद्र अमरावती व समाजकार्य महाविद्यालय बडनेरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संविधान दिवस सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद राणा के हाथों किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ.नितीन धांडे ने की. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे, जिलाधिकारी पवनीत कौर सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर ने रखी. इस समय डॉ.प्रवीण गुल्हाने ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का आयोजन प्रा.डॉ.राजकुमार दासवाड व डॉ.टी.एस राठोड ने किया.

Back to top button