अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रत्येक भारतीय के लिए संविधान महत्व का

राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक का प्रतिपादन

* जवाहरलाल नेहरू स्टेडीयम में गणतंत्र दिवस सोत्साह मनाया गया
* चित्ररथ ने नागरिकों को किया आकर्षित
अमरावती /दि.27– भारतीय संविधान ने सभी नागरिकों को घटनात्मक अधिकार दिए है. इस कारण संविधान का हर नागरिक को वाचन करने का आवाहन उच्च व तंत्र शिक्षण, आदिवासी विकास, पर्यटन, मृद व जलसंधारण राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक ने किया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडीयम पर 76 वां भारतीय गणतंत्र दिवस बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर वें बोल रहे थे. इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिप सीईओ संजिता मोहपात्रा, निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, विशेष पुलिस महानिरीक्षख रामनाथ पोकले, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर आदि उपस्थित थे.
राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक ने कहा कि स्वाधीनता सैनिको के बलिदान के कारण देश आजाद हुआ. पश्चात भारतीय संविधान के रुप में देश को अमुल्य विरासत मिली है. संविधान के कारण प्रत्येक नागरिकों अधिकार मिलने से प्रत्येक नागरिक संविधान का वाचन करे. संविधान का सम्मान कर राज्य शासन विविध घटकों के लिए कार्य कर रहा है. किसानों को समय पर और किफायती भाव में बीज, खाद उपलब्ध कर दिए गए है. साथ ही केवल एक रुपए में बीमा निकाला गया है. किसानों को खरीफ सत्र में 1464 करोड रुपए तथा रबी में 148 करोड रुपए वितरित किए गए है. उन्होंने कृषि के बिजली आपूर्ति करने मुख्यमंत्री सौर कृषि कनेक्शन योजना, महिलाओं को बचत गट के माध्यम से दी जारी योजना, मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना आदि की जानकारी दी. शुरूआत में नाईक ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण किया. सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से उन्हें संविधान की प्रति और उद्देशिका भेंट दी गई. इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, राष्ट्रीय छात्र सेना, स्काऊट गाईड पथक ने संचलन किया. साथ ही सामाजिक न्याय विभाग, महिला व बालविकास विभाग, कौशल्य विकास विभाग, दामिनी पथक, अग्निशमन, परिवहन महामंडल, श्वान पथक, शिवाजी संस्था, सामाजिक वनीकरण व रेस्क्यू दल आदि विभाग के चित्ऱरथ का संचलन किया गया. मान्यवरो ने अग्निस्टैक चित्ररथ को हरी झंडी दिखाई. साथ ही सांसद अनिल बोंडे की सांसद निधि से दिव्यांगो को तिपहिया वाहन वितरित किए गए. इस अवसर पर क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करनेवाले का मान्यवरो के हाथो सन्मानचिन्ह और प्रशस्तीपत्र देकर सत्कार किया गया.
* विविध उल्लेखनीय कार्य करने वाला का सत्कार
जिले के विविध क्षेत्र में कार्यरत व उल्लेखनीय कार्य करने वालों का राज्यमंत्री इंद्रनील नाइक का जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सत्कार किया गया. जिसमें सशस्त्र सेना ध्वज दिन निधि संगठन संकलन के लिए प्रयास कर 126 प्रतिशत निधि संकलन किये जाने पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का सत्कार किया गया. जिला अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद तायडे, योगेश पानझाडे, स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नगर विकास शाखा के सहआयुक्त सुमेध अलोणे, राजस्व सहायक एस. एम. काशीकर, सहायक ग्रंथालय संचालक डॉ. राजेश पाटिल, डॉ. सूरज कुमार मडावी, पुलिस विभाग के राम नागे, इकबाल सैय्यद, सॉफ्ट बॉल खिलाडी, सौरभ टोकसे, जिम्नास्टिक हिमांशू जैन, वुशु क्रीडा खेल के लिए वैष्णवी बांडाबुचे, मध्यवर्ती कारागृह सिपाही सुधाकर मालवे, एग्रीस्टैक प्रकल्प के रमेश खुलसांजे, मिथुन अंबाडकर, रमेश माहेकर, पंकज चकुले, सिद्धार्थ खडसे, मधुकर अंबाडकर, नाना यमगर, गजानन भुरे, प्रवीण मेंढे, चंदन दातीर, रामराव इंगोले आदि को गौरवान्वित किया गया.

Back to top button