अमरावतीमहाराष्ट्र

संविधान यह लोकतंत्र की आत्मा

डॉ. प्यारेलाल सूर्यवंशी का भारतीय महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में प्रतिपादन

अमरावती /दि. 19– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित भारतीय विद्या मंदिर द्वारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में राज्यशास्त्र विभाग के माध्यम से ‘इंडियन कांस्टीट्यूशन-मेकिंग प्रोसेस’ एड-ऑन कोर्स कार्यक्रम 18 से 30 मार्च तक आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने की.
कार्यक्रम में उद्घाटक और वक्ता के रुप में डॉ. प्यारेलाल सूर्यवंशी उपस्थित थे. प्राचार्य राजाभाऊ देशमुख, पंकज वैद्य, डॉ. प्रशांत विघे प्रमुख अतिथी के रुप में उपस्थित थे. सभी अतिथियों का स्वागत व सत्कार किया गया. डॉ. प्यारेलाल सूर्यवंशी को प्राचार्य आराधना वैद्य ने सम्मानित किया. प्रास्ताविक व अतिथियों का परिचय डॉ. प्रशांत विघे ने किया. इस अवसर पर डॉ. प्यारेलाल सूर्यवंशी ने ‘भारतीय संविधान का परिचय’ विषय पर मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि, संविधान यह लोकतंत्र की आत्मा है. इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन अंजली ठाकुर ने तथा आभार प्रदर्शन साक्षी गांजरे ने किया. कार्यक्रम में डॉ. सुमेध आहाटे, डॉ. पंडित काले, डॉ. स्नेहा जोशी, डॉ. स्मिता कांबले, प्रा. संगीता कुलकर्णी, डॉ. मंगल धोरण, डॉ. राजेंद्र तंतरपाले, डॉ. विजय भांगे, आनंद वानखडे, शुभांगी रेखे, अंजली ठाकुर, अनुराग स्वर्गे, अनिकेत अंभोरे, वैष्णवी असतकर, अभिजीत गेडाम, सुजाता नाईक आदि विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button