* 21 अप्रैल से तीन दिवसीय विविध कार्यक्रम
अमरावती/दि.18- अक्षय तृतीया यह वर्ष के साढे तीन मुर्हुतो में से एक है. इस पावन दिन पर क्रांतिसूर्य जगद्ज्योति महात्मा बसवेश्वर की जयंती है. इस वर्ष यह जयंती बडे ही धूमधाम के साथ मनाने के लिए समिति का गठन किया गया है. समिति के अध्यक्ष के रुप में समाजसेवी पराग गनथडे की नियुक्ति की गई है. 21 अप्रैल से 3 दिवसीय महोत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
लिंगायत समाज व्दारा हर वर्ष अक्षय तृतीया पर अंबागेट परिसर में महात्मा बसवेश्वर जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष भी लिंगायत वीर शैव प्रसारक समाज समिति व्दारा 21, 22 और 23 तक बसवेश्वर जयंती निमित्त विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसमें स्वास्थ्य शिविर, रंगोली स्पर्धा, शिवलिलामृत का पाठ, महिला मंडल व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इन सभी कार्यक्रमों में पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, विधायक सुलभा खोडके, शिवसेना नेता सुनील खराटे, उद्योजक नितिन कदम, प्रवीण हरमकर, राजू भेले, पूर्व पार्षद विवेक कलोती, भारत चौधरी, डॉ. शिवलिंग पटवे, सीएस डॉ. दिलीप सौंपले आदि उपस्थित रहेंगे. शनिवार 22 अप्रैल की शाम 5 बजे महात्मा बसवेश्वर महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. रविवार 23 अप्रैल को मृगेंद्र मठ में महाप्रसाद का आयोजन होगा. समाज बंधुओ से इन सभी कार्यक्रमोें में शामिल होकर उसे सफल बनाने का अनुरोध महात्मा बसवेश्वर समिति समारोह समिति अध्यक्ष पराग गनथडे, सदस्य संजय गव्हाणे, सारंग नागठाणे, सुशील कोल्हे, वैभव गव्हाणे, उदय चाकोते, सतीश बरमकर, सदानंद आप्पा कुर्हे, शैलेश भीसे, विलास काले, कैलाश गिलोरकर, नीलेश धाके आदि ने किया.