अमरावती/दि.30 – 36 दिनों बाद अमरावती में लौटे राणा दम्पत्ति ने शहर में पहुंचते ही विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं से स्वागत स्विकारा. इस दौरान उनकी रैली शहर के इर्विन चौराहे पर भी रुकी. यहां राणा दम्पत्ति ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन किया. लेकिन इर्विन स्मारक परिसर में हनुमान चालिसा का पठन नहीं करने देंगे, यहां पर संविधान का प्रास्ताविका का वाचन, त्रिशरण व पंचशील का पठन करना पडेगा, ऐसा कहते भीम बिग्रेड संगठन द्बारा राणा दम्पत्ति का विरोध किया गया.
भीम बिग्रेड के राजेश वानखडे के नेतृत्व में इर्विन चौराहे पर पहुंचे असंख्य भीम बिग्रेड कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर राणा दम्पत्ति को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के पास नहीं पहुंचने देने का प्रयास किया. जिसके बाद उन्हें पुलिस द्बारा डिटेन कर लिया गया. जिससे इर्विन चौराहे पर कुछ देर तक हंगामें की स्थिति बनी रही. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए रवि राणा का काफिला अभिवादन के बाद आगे के लिए रवाना किया.