धारणी- चिखलदरा पर्यटन विकास कॉरीडोर का निर्माण करें
भाजपा शहराध्यक्ष श्याम गंगराडे की मांग
* मुख्यमंत्री फडणवीस को भेजा प्रस्ताव
धारणी/ दि. 5– हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. राज्य में महायुति को जबर्दस्त जीत हासिल हुई और महायुति की सरकार बनी. जिसमें भाजपा शहराध्यक्ष श्याम गंगराडे ने धारणी से चिखलदरा पर्यटन विकास कॉरीडोर निर्माण किए जाने की मांग मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से की. उन्होंने इस आशय का प्रस्ताव निवेदन द्बारा मुख्यमंत्री फडणवीस को भिजवाया. कॉरीडोर के साथ श्याम गंगराडे ने नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की भी मांग की.
श्याम गंगराडे ने दिए गये निवेदन में कहा कि चिखलदरा यहां एशिया के सबसे बडे स्कॉयवॉक का निर्माण कार्य युध्दस्तर पर शुरू हो चुका है. विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में आने के लिए मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के पर्यटकों के लिए खंडवा, बुरहानपुर मार्ग व्हाया धारणी राज्य महामार्ग का निर्माण किया जाए. वहीं मेलघाट की आदिवासी जनजाति, संस्कृति का दर्शन हो. इसके लिए संग्रहालय का निर्माण, वॉटर पार्क का निर्माण, प्राणी- पक्षी संग्रहालय का निर्माण साथ ही मेलघाट की वनौषधी संग्रह करने भूखंड भी उपलब्ध करवाया जाए. जिससे यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. रोजगार के लिए उन्हें कम ब्याज दरों में कर्ज दिया जाए, ऐसी मांग श्याम गंगराडे ने निवेदन द्बारा की है.
* मेलघाट की गांव पंचायतों को विशेष अनुदान दें
मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सभी गावों में गांव पंचायत हैं. गांव पंचायत बैंक द्बारा आदिवासियों को होली के त्यौहार पर कर्ज दिया जाता है. आदिवासियों द्बारा बाकायदा नियमित कर्ज अदा भी किया जाता है. एक भी गांव पंचायत पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. जिसकी वजह से गांव पंचायतों को अधिक सक्षम करने के लिए विशेष अनुदान सरकार दें. साथ ही वन्यप्राणियों के हमलों से सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाने की भी मांग श्याम गंगराडे ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भिजवाए गये निवेदन द्बारा की है.