अमरावती

तिवसा में डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मारक का निर्माण करें

ग्रामीण दलित साहित्य आंदोलन की बैठक में लिया निर्णय

तिवसा प्रतिनिधि/दि.३ – स्थानीय ग्रामीण दलित साहित्य आंदोलन की ओर से डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मारक निर्माण का संकल्प लिया गया. जिसमें शहर के मध्य भाग में स्मारक का निर्माण किए जाने की मांग ग्रामीण दलित साहित्य आंदोलन की बैठक में की गई और इस संदर्भ में चर्चा कर निर्णय लिया गया. देश के पहले कृषिमंत्री डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख द्बारा दिया गया शिक्षा के क्षेत्र में योगदान समाज के लिए प्रेरणादायी है. उन्होंने जिलेभर में शिक्षा की गंगोत्री लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है.
डॉ. पंजाबराव देशमुख ने मागासवर्गीय विद्यार्थियों के शिक्षा के लिए विशेष कार्य किए है. उन्हें शिक्षण महर्षी के रुप में पहचाना जाता है. डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मारक का निर्माण शहर के राष्ट्रीय महामार्ग पर किया जाए ऐसी मांग बैठक में की गई और बैठक में संकल्प लिया गया और नगरपंचायत कार्यालय तिवसा को प्रस्ताव देने का भी निर्णय बैठक में लिया गया. इस समय साहित्यिक इब्राहिमखान खाकसे, सुधीर वानखडे, दिलीप छापामोहन, अशोक देशमुख, दिवाकर माहुरे, प्रा. मनोज गवली, राज माहोरे, चंदू खाकसे आदि उपस्थित थे.

Back to top button