अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे लेआऊट के पुंडलिक नगर में नाली का निर्माण करें

क्षेत्र के नागरिकों ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि. 8– पोटे लेआऊट के पुंडलिक नगर परिसर में मौजा नवसारी से बहकर आनेवाले गंदे पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण करने की मांग को लेकर परिसर के नागरिकों ने मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, पुंडलिक नगर में पिछले 15 साल से अनेक लोग रहते है. लेकिन अब तक हर मकान का गंदा पानी बाहर नालियों में बहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस कारण हर घर का गंदा पानी खाली प्लॉट में जमा होता जा रहा है. इस कारण परिसर में मच्छरों का प्रादूर्भाव है और मच्छरों के कारण नागरिकों के स्वास्थ पर परिणाम हो रहा है. परिसर में पानी का जमाव और मच्छरों के प्रादूर्भाव के कारण परिवार के वरिष्ठ नागरिक और बच्चों का स्वास्थ खतरे में आ गया है. इस कारण नाली का तत्काल निर्माण करने की मांग परिसर के नागरिकों ने की है. ज्ञापन सौंपलेवालों में प्रतापसिंह पवार, गोलू ठाकुर, पूजा पवार, विजय बबेल, कलश कालबांडे, संजय कालबांडे, कोमल कालबांडे, निर्मला कालबांडे, किरण बहाद्दूर, प्रवीण लोखंडे, किशोर निमकर, गायत्री बहाद्दूरे, अर्पण निमकर, ज्ञानेश्वर काले, बाबुराव इंगले, अनिल फुसे, शांताबाई कालबांडे आदि का समावेश था.

Back to top button