अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रामगांव-रहाटगांव मार्ग का जल्द निर्माण करें

सरपंच ने ग्रामवासियों के साथ तीव्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

* जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.27 – कठोरा बु. ग्रामपंचायत अंतर्गत आने वाले रामगांव-रहाटगांव मुख्य मार्ग की दयनीय अवस्था रहने के बावजूद संबंधितों द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने से ग्रामवासियों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. एक सप्ताह के भीतर इस मुख्य मार्ग का निर्माण शुरु नहीं किया गया, तो ग्रामवासियों के साथ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी सरपंच प्रवीण अलसपुरे ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपे ज्ञापन में दी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, मौजा रामगांव के रहाटगांव-रामगांव मुख्य मार्ग की काफी दयनीय अवस्था हो गई है. इस मार्ग पर अनेक बार दुर्घटनाएं हुई है. बारिश के दिनों में इस मार्ग से गांव में आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है. मार्ग की इस दुर्दशा के कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. इस मार्ग का सुधार करने बाबत अनेक बार ग्रामवासियों की ग्रामपंचायतों को शिकायतें प्राप्त हुई है. इस निमित्त जिला परिषद कार्यालय, लोकनिर्माण विभाग को ज्ञापन भी दिये गये है, लेकिन अब तक इस मार्ग का निर्माणकार्य शुरु नहीं हुआ है. साथ ही रामगांव से नांदगांव पेठ मुख्य मार्ग का निर्माणकार्य शुरु है. रामगांव से रहाटगांव मार्ग का निर्माणकार्य शुरु न होने से ग्रामवासियों में तीव्र असंतोष निर्माण हो गया है. आगामी 7 दिनों के भीतर रामगांव के मुख्य मार्ग का निर्माणकार्य शुरु न करने पर ग्रामवासियों के साथ रामगांव से नांदगांव पेठ मुख्य मार्ग के शुरु रहे निर्माण कार्य को रोककर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी कठोरा बु. ग्रामपंचायत के सरपंच प्रवीण अलसपुरे ने दी है.

Back to top button