मानसुन में अटकेगा पानी, कार्रवाई कब?
धारणी/दि.२४ –शहर के दक्षीण की तरफ ढाकणा फाटा के पास नाले पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने की घटना दिनदहाडे शुरू रहते राजस्व और निर्माण विभाग निंद्रावस्था में दिखाई देता हैं.
शहर के दक्षीण में अमरावती -बरहानपुर मुख्य मार्ग हैं. इस मार्ग के पश्चिम की तरफ एक भ्ाूखंडधारक ने निजी ले – आऊट डाला हैं. इस ले-आऊट के मुख्य मार्ग पर सभी दुकाने बिक्री के लिए निकालने के बाद पूर्व से पश्चिम की तरफ बहने वाले नाले पर भी २० बाय ३० फुट का अतिक्रमण कर दुकान लगायी जा रही हैं. ले-आऊट धारक ने राजस्व विभाग से सांठगांठ कर नाली की जगह अपने नाम कर लाखो रूपये व्यवहार कर यह जगह बेची रहने की जानकार हैं. विशेष यानी इस नाले पर मानसून में जोरदार बारिश हुई तो मुख्य मार्ग पानी से लबालब हो जाता हैं और यातायात में दुविधा निर्माण होती हैं. इस वर्ष भी मानसून में यह नजारा देखने मिला. इस बाबत शिकायत करने के बाद निर्माण विभाग ने जेसीबी की सहायता से सडक खुली की थी. लेकीन अब उसी मार्ग पर टीन लगाकर दुकान खडी की गई है. इस संपूर्ण प्रकरण में निर्माण विभाग और राजस्व विभाग की मिलीभगत तो नहीं हैं? ऐसा सवाल नागरिकों द्वारा किया जाने लगा हैं.
शिकायत आने पर जांच की जाएगी
इस प्रकरण में अबतक कोई भी शिकायत प्राप्त नही हुई हैं. शिकायत आने पर जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
प्रदीप शेवाले, तहसीलदार धारणी
निर्माण विभाग का कोई लेना – देना नहीं
अतिक्रमण मामले में निर्माण विभाग का कोई लेना देना नहीं हैं. इस प्रकरण में शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
रविंद्र मालवे, उप विभागीय अभियंता
बांधकाम उपविभाग, धारणी