निर्माण ठेकेदार को चाकू मारकर लूटा
जुना बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास हुई लूटपाट

अमरावती /दि.26- स्थानीय पुराना बाईपास पर राजासाहब बार के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट आज तडके पौने 4 बजे के आसपास एक निर्माण ठेकेदार को 4 अज्ञात लोगों ने चाकू का धाक दिखाते हुए लूट लिया और फिर चाकू मारकर घायल भी कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराते हुए अपराधिक मामला दर्ज किया और अज्ञात लूटेरों की तलाश करनी शुरु की.
जानकारी के मुताबिक चपराशीपुरा परिसर में रहनेवाले निर्माण ठेकेदार अहमद सिराज मो. हमीद (38) का एमआईडीसी परिसर स्थित साईड पर एक निर्माण कार्य चल रहा था. जहां पर आज सुबह पौने 4 बजे अहमद सिराज अपनी दुपहिया पर सवार होकर जा रहे थे. उस समय उनकी जेब में करीब 70 हजार रुपए थे. अहमद सिराज जैसे ही राजासाहब बार के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे तो पीछे से दो दुपहिया वाहनों पर सवार होकर आए 4 अज्ञात युवकों ने उन्हें आवाज देकर रुकवाया और फिर चाकू का धाक दिखाते हुए उनसे रकम लूटने का प्रयास किया. इस समय अहमद सिराज द्वारा प्रतिरोध किए जाने पर अज्ञात युवकों ने अहमद सिराज के हाथ और कमर के नीचे चाकू के जोरदार घाव मारे और फिर अहमद सिराज के पास से रकम लूटकर फरार हो गए. कुछ समय तक घटनास्थल पर घायल पडे रहने की बात अहमद सिराज ने अपने कुछ दोस्तों को फोन करते हुए मौके पर बुलाया, जिसके बाद अहमद सिराज के दोस्तों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही राजापेठ पुलिस को मामले की सूचना दी. पश्चात पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (6) व 3 (5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की.