अमरावती

निर्माण विभाग कन्सटनसी कंपनी की मनमानी

बेरोजगार अभियंताआें पर गिर रही बेरोजगारी की गाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१  – राज्य के सार्वजनिक निमार्ण कार्य विभाग कन्सटनसी कंपनी की मनमानी की वजह से पढे लिखे बेरोजगार अभियंता और ठेकेदारों पर बेरोजगारी की गाज गिर पडी है. इसीलिए कन्सटनसी कंपनी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य ठेकेदार महासंघ की ओर से निर्माण कार्य विभाग के वरिष्ठों को निवेदन दिया गया है. निवेदन में बताया गया है कि पूरे राज्य में १ लाख ३० हजार पढे लिखे बेरोजगार, स्थापित्य अभियंता ठेकेदार के रुप में सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के पास पंजीबध्द है. इसके अलावा अन्य वर्गों के ठेकेदार पंजीकृत है. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के पास सडके, पुल, इमारत व अन्य विभागों की दुरुस्ती का कार्य किया जाता है. इन कार्यों की देखरेख के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों की कन्सटनसी कंपनी स्थापित की गई है, लेकिन यह कंपनी भी मनमानी ढंग से काम चला रही है. जिसके चलते पढे लिखे बेरोजगार अभियंता और ठेकेदारों पर बेरोजगारी की गाज गिरने की प्रबल संभावना नजर आ रही है. इसलिए कंपनी की मनमानी पर रोख लगाने की मांग की गई है. अन्यथा महाराष्ट्र राज्य ठेकेदार महासंघ व राज्य अभियंता संगठन की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी संगठन के राज्य अध्यक्ष मिqलद भोसले, सुनील नगराले, संजय मेैद सहित अन्यनों ने दी है.

Related Articles

Back to top button