अमरावती

जिले में 14 अमृत कलश की निर्मिती

आजादी का अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम

अमरावती/दि.22– आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत अमरावती जिले के सभी 841 ग्रामपंचायत, 14 पंचायत समिती तथा सभी सरकारी कार्यालयोें में सरकार के निर्देश नुसार विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. 1 से 30 सितंबर दौरान गांव निहाय मिट्टी के कलश तैयार किए जा रहे है. तहसील के सभी गांव से मिट्टी संकलित कर पंचायत समिती स्तर पर संकलित की जा रही है. तहसील का एक अमृत कलश इस प्रकार से 14 अमृत कलश तैयार किए जा रहे है. हाल ही में पंचायत समिती,वरूड में तहसील स्तर पर अमृत कलश तैयार किया गया. इसमें तहसील स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में पंचप्रण शपथ, स्वच्छता शपथ लेकर अमृत कलश तैयार किया गया. जिले के 1023 गांव में मिट्टीगान, संगीत, वाद्य बजाकर उत्सव के माहौल में अमृत कलश तैयार करने के लिए मिट्टी संकलिल की गई है. ग्रामपंचायत पिंपरी निपानी, नांदगांव खंडेश्वर में गुरुवार को अमृत कलश तैयार करने का कार्यक्रम जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविष्यांत पंडा की प्रमुख उपस्थिति में लिया गया. नांदगांव खंडेश्वर उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, गट विकास अधिकारी, विस्तार अधिकारी उपस्थित थे. जिले के हर गांव से मिट्टी संकलित कर तहसील स्तर पर प्रत्येकी एक अमृत कलश तैयार करने का काम प्रगतीपथ है. तहसील स्तर पर शहीद व वीरों के परिवार प्रमुख की उपस्थिति में सरकार के निर्देश नुसार विविध उपक्रम चलाकर अमृत कलश तैयार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button