अमरावती

ग्रामस्तर पर कृषिमाल प्रक्रिया केंद्र निर्माण आवश्यक

राज्यमंत्री बच्चू कडू का प्रतिपादन

अचलपुर प्रतिनिधि/दि.25 – ग्रामीण क्षेत्र के शाश्वत व सर्वागीण विकास के लिए ग्राम स्तर पर कृषि माल प्रक्रिया उद्योग केंद्र निर्माण आवश्यक है. जिससे गांव में उत्पादित होने वाले दूध पर प्रक्रिया कर बाजारो में मांग के अनुसार आपूर्ति की जा सकती है. जिससे किसानों के उत्पन्न में निश्चित ही बढोत्तरी होगी, ऐसा प्रतिपादन राज्य के जलसंपदा व लाभ क्षेत्र विकास कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने व्यक्त किए.
वे आज डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला अंतर्गत विस्तार शिक्षण संचालनालय, पशुसंवर्धन व दुग्ध शास्त्र विभाग तथा कृषि संशोधन केंद्र अचलपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन तंत्र तथा दुग्ध पदार्थ निर्मिती विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तथा विद्यापीठ अंतर्गत माली प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.
इस समय अकोला पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. विलास भाले, विद्यापीठ कार्यकारी परिषद सदस्य डॉ. अर्चना बारब्दे, विस्तार शिक्षण संचालक डॉ. दिलीप मानकर, संशोधन संचालक डॉ. विलास खर्चे निम्न कृषि शिक्षण के सहयोगी अधीष्ठाता डॉ. बी.व्ही सावजी, पशुसंवर्धन व दुग्ध शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. शेषराव चव्हाण, पशुसंशोधन केंद्र अचलपुर के प्रभारी अधिकारी डॉ. योगेश चर्जन, विस्तार शिक्षण संचनालय के प्राध्यपक डॉ. प्रमोद वाकले, अमरावती विभाग पशु संर्वधन उपायुक्त डॉ. मोहन गोहत्रे, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. विजय राहटे, कृषि विज्ञान केंद्र धातखेड के विषय तज्ञ डॉ. शरद कठाले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button