बडनेरा रेलवे उडानपुल का निर्माण प्रगतिपथ पर
निर्माण स्थल पर ही तैयार किए जा रहे सिमेंट के गर्डर
* नागपुर की सीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही निर्माणकार्य
अमरावती /दि. 16– बडनेरा शहर के पुलिस स्टेशन के सामने के रेलवे उडानपुल का निर्माणकार्य प्रगतिपथ पर हैं. नागपुर की सीएस कंस्ट्रक्शन इंडियन प्रा. लि. कंपनी इस उडानपुल का निर्माणकार्य कर रही हैं. निर्माण स्थल पर ही स्लैब के पूर्व डाले जाने वाले कांक्रीट के गर्डर का निर्माण किया जा रहा हैं. साथ ही पिल्लर का काम भी युद्धस्तर पर जारी हैं.
अमरावती मनपा क्षेत्र में करीबन 10 वर्षों से मुख्य मार्गो के फोर लेन कांक्रीटीकरण का काम शुरु हैं. पंचवटी चौक से बडनेरा रोड स्थित नवाथे चौक तक और नेमाणी गोदाम से बडनेरा जुनीबस्ती गांधी विद्यालय तक कांक्रीटीकरण का काम पूर्ण हुआ हैं. अब बडनेरा रोड के पुलिस स्टेशन के सामने नए उडानपुल का काम शुरु किया गया हैं. नागपुर की सीएस कंस्ट्रक्शन इंडियन प्रा. लि. कंपनी द्वारा इस उडानपुल का निर्माण किया जा रहा हैं. करीबन 650 मीटर लंबे इस नए उडानपुल का काम वर्तमान में प्रगतिपथ पर हैं. बडनेरा पुलिस स्टेशन के सामने से पुराने उडानपुल से सटकर इस नए उडानपुल का निर्माणकार्य चल रहा हैं. संबंधित कंपनी द्वारा उडानपुल पर स्लैब डालने के पूर्व डाले जाने वाले सिमेंट गर्डर जगह पर ही तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही मायलिंग कर बडे पिल्लर भी खडे करना शुरु कर दिया गया हैं. जुनीबस्ती गांधी विद्यालय के सामने पांचबंगले की तरफ मुडनेवाले मार्ग के पास उडानपुल की दीवार खडी करने के लिए लोहा बिछाने का काम भी युद्धस्तर पर जारी हैं. सैंकडो मजदूर इस उडानपुल के निर्माण के लिए काम में जुटे हुए हैं. रेलवे क्वॉर्टर की तरफ से सभी पेडों की भी कटाई कर दी गई हैं. करीबन 6 माह में इस उडानपुल का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया हैं. इस कारण इसका निर्माणकार्य सुबह से रात तक लगातार चल रहा हैं. पहले नईबस्ती और जुनीबस्ती की तरफ से पूल का निर्माण करने के बाद रेलवे लाईन के उपर गर्डर डालकर स्लैब डालने का काम अंतिम चरण में किया जाने वाला हैं.